प्रदेश

Kullu: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अलसुबह जलकर राख हुए तीन मकान

शिमला: जिला कुल्लू के आनी की ग्राम पंचायत कोहिला के गांव में शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एकाएक आग भड़क गई। जिसमें तीन मकानों के 21 कमरे राख के ढेर में तबदल हो गए। आग की घटना (fire incident) मकान के साथ ऊपर से गुजरती बिजली की तारों में स्पार्किंग से हुई और उससे आग सीधे मकान के लिए बिछी तार के माध्यम से मकानों तक पहुंची। घरों में ज्यादातर लकड़ी का प्रयोग होने से आग एकदम फैल गई। जिसमें राजू राम सुपुत्र अनूप राम, चमन लाल पुत्र बुध राम व नील कुमार पुत्र दासु के दो-दो मंज़िला मकान के 21 कमरे आग (fire incident) की भेंट चढ़ गए।

ये भी पढ़ें..सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मादक पदार्थों और IED के साथ 3...

पंचायत प्रधान अनीता ने बताया कि इस अग्निकांड में तीन मकान आग की भेंट चढ़ गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग सहित अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा मौके पर स्थानीय ग्रामीण की मदद से आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन भयंकर रूप से फैल चुकी आग (fire incident) पर काबू पाना संभव नहीं हो पाया। जिसके कारण तीनों मकान पूरी तरह से जल गए।

अग्निशमन कर्मियों ने अन्य मकानों को जलने से बचा लिया। इस अग्निकांड (fire incident) में तीनों परिवारों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। राजस्व विभाग की टीम द्वारा अग्निकांड से हुई क्षति का जायजा लिया जा रहा है। तहसीलदार दलीप शर्मा ने बताया कि प्रभावित परिवारों को जल्द फौरी राहत प्रदान की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)