Home छत्तीसगढ़ Korba: काॅमर्शियल काॅम्प्लेक्स में भीषण अग्निकांड, आधा दर्जन दुकानें राख

Korba: काॅमर्शियल काॅम्प्लेक्स में भीषण अग्निकांड, आधा दर्जन दुकानें राख

korba-transport-nagar-fire

कोरबा: कोरबा के टीपी नगर क्षेत्र (TP nagar korba) में सोमवार दोपहर आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास संचालित करीब आधा दर्जन दुकानों में भीषण आग लग गई। आग कैसे लगी, इस बात का पता नहीं चल सका है। घटना के दौरान कई लोग मौके पर फंसे हुए है जिन्हें दमकल विभाग के माध्यम से बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इलाहाबाद बैंक, साहेब कलेक्शन, सिंग इलेट्रॉनिक पानीपत हैंडलूम, मोबाइल वाला, सुविधा केंद्र राजस्थान फार्म हाउस सहित अनेक दुकानें आग की चपेट में आ गई। टीपी नगर (TP nagar korba) ईलाके के एक काॅमर्शियल काॅम्प्लेक्स में लगी आग के चलते कई दुकानें आग की चपेट में आ गई। आगजनी की इस घटना में व्यवसायिक काॅम्प्लेक्स में कई लोग फंस गए, जिन्हें दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर कई लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें..सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर व शिलालेखों को देख रोमांचक हुए नागालैंड के छात्र

लोगों ने कूदकर बचाई जान

इलाहाबाद बैंक और साहेब कलेक्शन में मौजूद लोगों को जैसे ही आग की खबर लगी वैसे ही उन्होंने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ लोगों को दमकल ने बचाया जिसमें बैंक में मौजूद एक लड़की बहुत बुरी तरह ऑक्सीजन की कमी से बेहोश हो गई, जिसे बाद में 112 की टीम द्वारा जिले उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

महापौर ने व्यापारियों को दिया आश्वासन

आग पर जैसे ही काबू पाया गया, उसके कुछ देर बाद महापौर राजकिशोर प्रसाद नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महापौर सहित नगर निगम की टीम ने पूरी बिल्डिंग का मुआयाना किया और बताया कि आग की वजह से बिल्डिंग पूरी तरह खराब हो चुकी है। कभी भी बिल्डिंग गिराने का अनुमान लगाया। आग इतनी भयानक थी कि महापौर ने सभी व्यापारियों को जल्द से जल्द संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version