Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशी के जंगलों में तीन दिनों से आग का तांडव जारी, आसमान...

उत्तरकाशी के जंगलों में तीन दिनों से आग का तांडव जारी, आसमान में छाए धुएं के बादल

Uttarkashi Fire, उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी के जंगलों में पिछले तीन-चार दिनों से भड़की आग से आसमान धुएं से ढक गया है। जंगलों में भड़की आग की ऊंची लपटें अब आबादी तक पहुंच रही हैं। आग के कहर से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। हालात ये हैं कि वन विभाग के पास आग बुझाने के लिए कोई संसाधन तक नहीं हैं।

उत्तरकाशी में तीन दिनों से धधक रही आग 

उत्तरकाशी जिले के अलग-अलग इलाकों में पिछले तीन दिनों से आग का कहर जारी है। दिवारी खोल बनचौरा के जंगल में भीषण आग लग गई है। मंगलवार को लगी आग में कई बकरियां जलकर मर गईं, जबकि एक भेड़पालक आग की चपेट में आकर झुलस गया। यमुना वन प्रभाग की राड़ी घाटी के जंगलों में लगी आग की चिंगारी के साथ ही धरासू यमुनोत्री हाईवे पर पत्थर गिर रहे हैं, जो चारधाम यात्रा मार्ग पर हादसों को न्योता दे रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः-  Weather Update: हीट वेब को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी, अभी और सताएगी गर्मी

कुछ स्थानों पर आग पर पाया गया काबू

टोंस वन प्रभाग के जंगलों में भी आग लगी हुई है। डुंडा रेंजर पूजा बिष्ट ने बताया कि मुखेम रेंज के दिलसौड़, डांग छानी, मनेरा आदि स्थानों पर आग लगी है। डुंडा धनारी बुग्याल गांव, धरासू के पास भी आग लगी है। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर आग पर काबू पा लिया गया है। जिला मुख्यालय से सटे जंगलों में लगी भीषण आग के कारण मुख्यालय धुएं से घिरा हुआ है। इससे सांस के रोगियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें