Featured दिल्ली टॉप न्यूज़

Delhi Fire: दिल्ली में पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 लोगों की जलकर मौत

Delhi Fire, नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 11 मजदूरों की जलकर मौत हो गई। दमकल विभाग को इस हादसे की जानकारी 5.30 बजे हुए। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में थिनर के ड्रम भी रखे हुए थे, जिससे फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया। इसके बाद आग तेजी से सामने के घरों और नशा मुक्ति केंद्र तक फैल गई। करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया गया।

11 मजदूरों की मौत

दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने अपने एक्स हैंडल पर घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, डीएफएस के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद 11 मजदूरों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना शाम साढ़े पांच बजे मिली। विस्फोट के कारण इमारत ढह गई और कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर फंस गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दिन। ये भी पढ़ें..Ayodhya: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कैबिनेट के साथ किए रामलला के दर्शन

दमकल की 22 गाड़िया मौके पर पहुंची

अतुल गर्ग ने बताया कि घटना के कुछ देर में ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। मौके पर दमकल की 22 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाई गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अलीपुर के दयालपुर मार्केट स्थित फैक्ट्री के परिसर से सात लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा कि शाम 5.25 बजे एक कॉल आई और दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)