spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशIndore: चॉकलेट फैक्ट्री में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

Indore: चॉकलेट फैक्ट्री में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

Indore News : इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में बुधवार सुबह एक चाकलेट फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है। वहीं आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

चॉकलेट-बिस्किट फैक्ट्री में लगी आग 

जानकारी अनुसार आस्था पैलेस कॉलोनी में एक चॉकलेट-बिस्किट की फैक्ट्री में बुधवार सुबह आग लग गई। आस-पास काफी बस्तियां है, इनमें सैकड़ों की संख्या में लोग रहते हैं। जैसे ही आग लगने की खबर क्षेत्र में फैली अफरा तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:- Malihabad: आम की बाग में दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने पकड़ने के लिए लगाए पिंजरें

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। बता दें, आग के चलते आसपास का इलाका खाली कराया गया। हालांकिस फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि, इलाके की बिजली गई हुई थी जैसे ही बिजली आई अचानक आग लग गई। भयानक आग से आस-पास के मकानों को काफी नुकसान हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें