केमिकल कंपनी में लगी आग, 10 मजदूर झुलसे

0
29
mijoram-petrol-tanker-accident

मुंबई: रत्नागिरी जिले के चिपलून के पास एमआईडीसी में डिवाइन केमिकल कंपनी में रविवार को अचानक आग लग जाने 10 मजदूर झुलस गए हैं। इन सभी को चिपलुन के लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार रविवार को दोपहर में डिवाइन केमिकल कंपनी में अचानक आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वहां फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। इस घटना में 10 मजदूर आग की चपेट में आ गए थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। घायल मजदूरों में से चार मजदूरों की पहचान आशीष मौर्य, संदीप कुमार गुप्ता, विनय कुमार मौर्य, दिलीप दत्ताराम शिंदे के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें-कोरोना काल के नए शोध और प्रयोगों ने जीवन के नवीनीकरण…

अन्य मजदूरों के पहचान का काम पुलिस कर रही है। इस घटना के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। इस मामले में अभी तक कंपनी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें