फरीदाबाद में शार्ट सर्किट से लगी अटैची की दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर राख

14
faridabad-news

Faridabad News : एनआईटी फरीदाबाद की एक नंबर मार्केट में स्थित गाबा अटैची के दुकान में रविवार को भीषण आग लग गई। जिसके चलते उसमें रखा लगभग 12 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया । बताया जा रहा है कि, दुकान मालिक का बेटा दुकान में पेंटिंग का काम कर रहा था और इस दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया और भीषण आग लग गई।

शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग  

जानकारी देते हुए दुकान के मालिक बाबा ने बताया कि, रविवार की सुबह उनका बेटा दुकान में पेंटिंग का काम कर रहा था। वह पेंट का सामान लेने के लिए गया हुआ था। तभी शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई आ गई थी। आग लगने के चलते दुकान में रखे बैग और अटैची सहित अन्य सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।

SHO ने दी मामले की जानकारी  

वहीं इस मामले में थाना कोतवाली के SHO संदीप ने बताया कि, जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली, तो वे तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन अभी दुकान में लगी आग के चलते हुए नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है।

ये भी पढ़ें: शरद पवार ने कहा- महाराष्ट्र ही नहीं, देश भर में लाडली बहनों की सुरक्षा अधर में

Faridabad News : पड़ोसी दुकानदान ने दी जानकारी    

जानकारी देते हुए पड़ोसी दुकानदार नौनिहाल ने बताया कि, इससे पहले भी कई बार मार्किट में आगजनी की घटना हो चुकी हैं और प्रशासन द्वारा भी दुकानदारों को कई बार आर्थिक मदद का आश्वासन दिया जा चुका है। लेकिन आश्वासन के नाम पर प्रशासन की तरफ से कुछ भी दुकानदारों को नहीं मिलता। नौनिहाल ने बताया कि, वह चाहते हैं कि पड़ोसी दुकानदार के हुए नुकसान की सरकार द्वारा भरपाई की जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)