Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशNoida: फायर विभाग ने 43 भवनों में किया माॅक ड्रिल, आठ में...

Noida: फायर विभाग ने 43 भवनों में किया माॅक ड्रिल, आठ में निकलीं खामियां

नोएडा: लखनऊ में होटल में हुई आग की घटना से उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी फायर विभाग अलर्ट पर है। फायर विभाग ने नोएडा में फॉर्च्यून होटल में जाकर मॉक ड्रिल की और चेक किया की फायर संबंधी सभी उपकरण चल रहे हैं या नहीं। लखनऊ के होटल में हुई आग की घटना नें लोगों को दहला दिया है। इसलिए अब सभी जिले का फायर विभाग बड़े-बड़े होटल और अन्य स्थानों पर यह सुनिश्चित कर रहा है कि वहां पर लगे फायर उपकरण सही काम कर रहे हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें..Fire In Hotel Levana : मंडलायुक्त ने होटल को सील कर…

इसी कड़ी में आज नोएडा के फायर विभाग ने भी पुलिस बल के साथ फार्च्यून होटल में मॉक ड्रिल कर चेक किया कि यहां पर उपकरण चल रहे हैं नहीं। बकायदा एक मशाल में आग लगाकर फायर उपकरण के पास उसे लगाया गया और यह देखा गया कि क्या उस से पानी निकलना शुरू होता है या नहीं। इसके साथ ही साथ होटल के अंदर मौजूद फायर उपकरण को चलाकर चेक किया गया।

फायर विभाग की सात टीमें बनाई गई थीं। जिन्होंने तिरालीस भवनों (होटल-12, अस्पताल-15, स्कूल-16) को चेक किया गया। इनमें से आठ में कमियां पाई गई हैं। लिहाजा तीन दिन के भीतर कमियों को दुरुस्त करने को कहा गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें