Home देश विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर कोरबा एक्सप्रेस की 3 बोगियों में लगी आग,...

विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर कोरबा एक्सप्रेस की 3 बोगियों में लगी आग, यात्रियों का सामान जलकर राख

visakhapatnam-railway-station

Burning Train in Visakhapatnam : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक ट्रेन में आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि, इस घटना में बी7 बोगी पूरी तरह से जल कर खाक हो गई है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

जानकारी के अनुसार, कोरबा से विशाखापट्टनम होते हुए तिरुमाला जा रही ट्रेन विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी। इस दौरान एसी बोगी एम1, बी7, बी6 बोगियों में अचानक आग लग गई। शुरुआती जांच में पता चला कि बी7 बोगी के शैचालय में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।

स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल 

आगजनी का वीडियो भी सामने आया है जिसमें रेलवे कोच से बड़ी-बड़ी लपटें निकलती देखी जा सकती है। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन इस दौरान पूरे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोग चीखते चिल्लाते और दहशत में इधर उधर भागते भी दिखे। बी 7 बोगी पूरी तरह से जल कर खाक हो गई है।

ये भी पढ़ें: मत्स्य पालन के लिए योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, ऐसे पा सकते हैं योजना का लाभ

विशाखापट्टनम के पुलिस आयुक्त शंका ब्रत बागची ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए बताया ,”सुबह 7:30 बजे विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर खड़ी तिरुमाला एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लग गई। सौभाग्य से उस समय उन बोगियों में कोई यात्री नहीं था।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version