spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशShivpuri News : प्याज से भरी ट्रक पलटने से लगी आग, ड्राइवर...

Shivpuri News : प्याज से भरी ट्रक पलटने से लगी आग, ड्राइवर और क्लीनर की जिंदा जलकर मौत

Shivpuri News : जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह प्याज से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद उसमें आग लग गई। आग लगने के कारण ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकलने का भी समय नहीं मिला। जिससे दोनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

टायर फटने से फटा ट्रक  

बताया जा रहा है कि, प्याज से भरा ट्रक क्रमांक आरजे 02 जीसी 4727 भागलपुर से फरीदाबाद जा रहा था। इस दौरान मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर खूबत घाट के पास ट्रक का टायर फट गया। जिसके चलते गाड़ी पलट गई और आग लग गई। इस दौरान आग लगने से 32 साल का ट्रक चालक और क्लीनर मोनू बड़क केबिन में फंस गए। दोनों ने बाहर निकलने की कोशिश की तब तक आग ने धीरे-धीरे पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।

ये भी पढ़ें: CRPF की बड़ी कार्रवाई, सुकमा में 19 नक्सली गिरफ्तार

फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया काबू  

हादसे के बाद वहां मौजूद राहगीरों ने इसकी सूचना सतनवाड़ा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सतनवाड़ा पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ड्रायवर और क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। वहीं इस पूरे मामले पर शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। इस घटना पर उन्होंने कहा कि, ट्रक राजस्थान के मांगेराम का था। और दोनों मृतक छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें