Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअस्पताल जा रही गर्भवती महिला की वैन में लगी आग , दूसरे...

अस्पताल जा रही गर्भवती महिला की वैन में लगी आग , दूसरे वाहन में दिया बच्चे को जन्म

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लब्ज़ी खजूरी ढोडी में रविवार शाम के समय गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर निजी वैन के माध्यम से प्रसव हेतु लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। इसी दौरान लखनपुर नगर के संजय वस्त्रालय के पास वैन का इंजन गर्म होकर आग लग गई । इधर प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने वैन में बच्चे को जन्म दे दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

गर्भवती महिला को ले जाते समय वैन में लगी आग    

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गर्भवती महिला अंजू कुजूर पति जयप्रकाश एक्का (20) ग्राम लवजी खजूरी ढोडी मायका में रहने गई रविवार 2 मार्च की शाम शाम करीब 4 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने गांव के मितानिन से संपर्क कर महतारी एक्सप्रेस वाहन को बुलाने संपर्क किया गया, लेकिन महतारी एक्सप्रेस वाहन की सुविधा नहीं मिलने पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला अंजू कुजूर को परिजनों ने कांवर के सहारे लगभग 500 मीटर सड़क तक लाए। उसके बाद वैन के माध्यम से प्रसव हेतु गर्भवती महिला को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, जैसे ही लखनपुर प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास संजय वस्त्रालय के पास वहां पहुंची वैन में आग लग गई।

ये भी पढ़ेंः- ‘Baaghi-4’ का पोस्टर हुआ रिलीज , जबरदस्त अवतार में दिखे टाइगर श्रॉफ

Chhattisgarh News  :  महिला का वैन में कराया गया प्रसव   

इधर प्रशव पीड़ा से तड़प रही महिला को मितानिन और परिजनों की मदद से दूसरी वैन में सुरक्षित प्रसव कराया गया। स्थानीय नगरवासी संजय गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता की मदद से लखनपुर अस्पताल में फोन कर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के के अनुसार जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें