Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशNoida Fire: झुग्गियों में लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां जलकर हुईं खाक

Noida Fire: झुग्गियों में लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां जलकर हुईं खाक

noida-fire

नोएडाः नोएडा के सेक्टर 138 के इलाहबास गांव में बनी झुग्गियों में देर रात भीषण आग (noida fire) लग गई। इस अग्निकांड में करीब 30 झुग्गियां जलकर रख हो गई। यह आग रात 2.30 के आस-पास लगी। भीषण आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। उधर आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आसपास के इलाके को पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने खाली करा दिया है।

ये भी पढ़ें..Womens t20 World Cup: ‘हरमन’ मायूस, ऑस्ट्रेलिया से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया

आग लगने के मुख्य कारण क्या है इसकी जांच भी लोकल पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। गनीमत की बात रही कि इतनी भीषण आग लगने बावजूद किसी के जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है।नोएडा के फायर विभाग के अधिकारी चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया है की 24 फरवरी को थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के अंतर्गत समय 2:30 बजे इलाहबास गांव सेक्टर 138 स्थित झुग्गी झोपड़ी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।

noida fire

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। विभाग के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान करीब 30 झुग्गी जल गई, कोई जन हानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें