Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशफर्नीचर की दुकान व गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान...

फर्नीचर की दुकान व गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक

fire-in-furniture-shop

रांची: नगर के सदर थाना क्षेत्र के कोकर इंडस्ट्रियल एरिया हनुमान मंदिर के समीप एक फर्नीचर की दुकान और गोदाम में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने नहीं होने की खबर है, लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है।

बताया गया कि कोकर इंडस्ट्रियल एरिया हनुमान मंदिर के समीप स्थित एक दुकान व कॉम्प्लेक्स के संचालक अशोक अग्रवाल और उनके परिवार के छह सदस्य कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल्ले रहते थे। सुबह अचानक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। आग से प्लास्टिक की कुर्सी, टेबल और प्लाई के समान थे, जो जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। किसी तरह कॉम्प्लेक्स के ऊपर रह रहे परिवार के सभी छह सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया। वहां पास में स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी।

ये भी पढ़ें..अब मंगलवार को बंद रहेगा दुधवा टाइगर रिजर्व, जानें क्यों लागू हुआ नया प्रावधान

आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि कोई भी दुकान के सामने नहीं जा पा रहा था। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के अधिकारी राजेंद्र राम बताया कि सुबह तीन बजे से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड के सात वाहन आग बुझाने में लगे हुए हैं। अब तक 25 गाड़ी पानी का उपयोग किया जा चुका है। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है। विकास फर्नीचर नामक दुकान में आग लगी पीछे तक कॉम्प्लेक्स में पूरी तरह से फैल चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें