Home उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जान...

प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जान से मारने की दी थी धमकी

लखनऊः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह, प्रदेश महासचिव शिव पाण्डेय और प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित के खिलाफ हुसैनगंज थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा मारपीट, तांक-झांक और जान से मारने की धमकी के मामले में दर्ज हुआ है। हुसैनगंज थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सम्पत्ति विभाग के ड्राइवर प्रशांत कुमार ने तहरीर दी।

इसमें उन्होंने बताया कि शिव पाण्डेय, योगेश कुमार दीक्षित और संदीप सिंह देर रात को मेरे घर में तांक-झांक कर रहे थे। जब मैने उन्हें मना किया तो उन्होंने मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप सिंह कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-ड्रैगन का दु:साहसः अब भूटान पर कर रहा कब्जा, 100 वर्ग किमी में बसाए कई गांव

उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर इससे पूर्व भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। बीते वर्ष मई माह में कोरोना काल के दौरान अन्य प्रदेश से लोगों को उत्तर प्रदेश लाने के लिए कांग्रेस द्वारा एक हजार बसों की सूची में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू और संदीप सिंह के खिलाफ राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version