नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति के हवाले से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर चल रही एक ‘फेक न्यूज़’ पर एफआईआर दर्ज कराई है। इस फेक न्यूज़ में उनके हवाले से ईवीएम को हैक कर एक पार्टी की जीत संबंधी दावा किया गया है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस तरह के झूठे समाचार फैलाने वालों पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई होगी। इस तरह समाचार 2018 में भी फैलाया गया था। उस समय स्वयं कृष्णमूर्ति ने इसका खंडन किया था। अब इस समाचार को एक बार फिर फैलाया जा रहा है।
इस संबंध में कृष्णमूर्ति ने एक बार फिर बयान जारी कर कहा है कि यह पूरी तरह से झूठा और दुर्भावनापूर्ण है। चुनावों के दौरान गलत धारणा पैदा करने की कोशिश की जा रही है। वह एक बार फिर कहना चाहते हैं कि ईवीएम की प्रमाणिकता और विश्वसनीयता पर कोई सवाल नहीं है। यह हमारे देश के लिए उल्टा गर्व का विषय है।
आयोग के कहने पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आईपीसी की धारा 500, लोक प्रतिनिधित्व कानून की धारा 128 व 134 के तहत मामला दर्ज कराया है।