प्रदेश उत्तर प्रदेश

मुक्त विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी हुए सेवानिवृत्त, कुलपति ने किया सम्मानित


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के वित्त अधिकारी अजय कुमार सिंह बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि वित्त अधिकारी अजय कुमार सिंह का कार्यकाल उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा। उन्हें वित्तीय नियमों की गहरी समझ है। जिसका उन्होंने सही ढंग से अनुपालन किया। उनकी जिंदगी सकारात्मकता से भरपूर है। व्हीलचेयर उनके जीवन में कोई बाधा नहीं। विश्वविद्यालय को जब भी उनकी आवश्यकता होगी, उनके अनुभवों का लाभ लिया जाएगा। उन्होंने वित्त अधिकारी श्री सिंह के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

ये भी पढ़ें..आम आदमी की जेब ढीली कर रही महंगाई, रोजमर्रा की चीजें...

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने वित्त अधिकारी को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
तिलक सभागार में विदाई समारोह का संचालन डॉ देवेश रंजन त्रिपाठी ने किया। स्वागत कुलसचिव प्रोफेसर पीपी दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी श्री अजय कुमार सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि 4 वर्ष कब बीत गए, उन्हें पता ही नहीं चला। विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों का सहयोग उन्हें हमेशा मिलता रहा। जिस वजह से उन्हें कार्य करने में कभी कोई परेशानी नहीं आई।

इस अवसर पर वित्त अधिकारी श्री सिंह अपनी जीवन यात्रा का वृतांत सुनाते हुए बहुत भावुक हो गए। विदाई समारोह में श्री अवनीश चंद्रा, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, डॉ श्रुति, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर रुचि बाजपेई आदि ने उद्गार व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री इंदु भूषण पाण्डेय एवं डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने वित्त अधिकारी श्री सिंह की विश्वविद्यालय की स्मृतियों को संजोते हुए उन्हें एक कोलाज भेंट किया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…