मुंबईः साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या की तलाक की खबर सामने आने के बाद जहां हर कोई हैरान है। वहीं अब फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने तलाक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राम गोपाल वर्मा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ट्वीट किये। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- यंगस्टर्स को मैरिज के खतरों के बारे में चेतावनी देने के लिए स्टार्स के डिवॉर्स ट्रेंडसेटर्स हैं।
Nothing murders love faster than marriage ..The secret of happiness is to keep loving as long as it remains and then move on instead of getting into the jail called marriage
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 18, 2022
इसके बाद उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा-प्यार को शादी से ज्यादा जल्दी कोई भी खत्म नहीं कर सकता। प्यार करते रहना ज्यादा बेहतर है, बजाय शादी नाम के जेल में एंट्री करने से। अपने ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा-शादी में प्यार जितना सेलिब्रेट किया जाता है, असल में उससे बहुत कम दिनों के लिए टिकता है। इसके बाद वह लिखते हैं- स्मार्ट लोग प्यार करते हैं, लेकिन डंब (बेवकूफ) लोग शादी करते हैं। राम गोपाल वर्मा अपने ट्वीट में लिखते है-तलाक को सेलिब्रेट करना चाहिए, क्योंकि ये आजादी देता है, जबकि शादियों का शांति-पूर्वक निर्वाह करना चाहिए, ताकि हम एक-दूसरे के खतरनाक गुणों को परख सकें।
Only divorces should be celebrated with sangeet because of getting liberated and marriages should happen quietly in process of testing each other’s danger qualities
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 18, 2022
यह भी पढ़ेः राजधानी दिल्ली में पलटी बीएसएफ की एंबुलेंस, दो सुरक्षाकर्मियों की हुई मौत
इसके बाद राम गोपाल वर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा-शादी का अर्थ है दुख के निरंतर चक्र में फंसना। उन्होंने कहा, शादी हमारे पूर्वजों द्वारा दुख और दुख के निरंतर चक्र को बढ़ावा देने के लिए समाज पर थोपा गया सबसे बुरा रिवाज है। गौरतलब है, राम गोपाल वर्मा इससे पहले भी तलाक के मुद्दे पर कई बार अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। आमिर खान और किरण राव के तलाक को भी उन्होंने सेलिब्रेट करने की बात की थी। वहीं अब धनुष और ऐश्वर्या के तलाक के बाद इस मुद्दे पर एक बार फिर से प्रतिक्रिया देकर राम गोपाल वर्मा चर्चा में आ गए हैं और उनके ट्वीट्स पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)