Home मनोरंजन वीकेंड पर भी नहीं चला ‘उलझ’ का जादू, तीसरे दिन किया इतना...

वीकेंड पर भी नहीं चला ‘उलझ’ का जादू, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन

film-ulajh

 Film Ulajh day 3 Collection : जान्हवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ 2 अगस्त को रिलीज हो गई है। रिलीज के बाद से ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नही किया। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया वहीं दूसरे दिन 1.75 करोड़ और तीसरे दिन 2 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह से इस फिल्म ने 3 दिन में कुल 4 करोड़ 90 लाख का बिजनेस किया।

तीसरे दिन की 4 करोड़ 90 लाख की कमाई

बता दें, बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘उलझ’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया स्टारर ‘उलझ’ ने पहले दिन सिर्फ 1.10 करोड़ कारोबार किया। दूसरे दिन इस फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.90 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी। देखना अहम होगा कि, फिल्म की कमाई बढ़ती है या नहीं।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: ब्रांड वैल्यू के मामले में नीरज को भी पीछे छोड़ेंगी मनु भाकर ? पीछे पड़े हैं दर्जनों ब्रांड

बता दें, इस फिल्म में सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी जासूसी थ्रिलर फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण विनीत जैन और जंगली पिक्चर्स ने किया है। यह कहानी एक युवा आईएफएस अधिकारी की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

Exit mobile version