मनोरंजन

Prabhas की फिल्म Salaar ने तोड़ें कमाई के बड़े रिकॉर्ड, 10 दिन में कमाए इतने करोड़

Prabhas, Salaar: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म सालार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि उनकी ये फिल्म रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। सालार फिल्म की कमाई के ताजा आंड़के सामने आ चुके हैं। प्रभास अभिनीत 'सालार' ने रिलीज के 10 दिन में ही दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Salaar ने 10 दिनों में कमाए इतने करोड़

इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार, प्रभास की फिल्म सालार ने रिलीज के पहले दिन 90.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05 करोड़, चौथे दिन 46.3 करोड़, पांचवें दिन 24.9 करोड़, छठे दिन 15.6 करोड़, सातवें दिन 12.1 करोड़, आठवें दिन 9.62 करोड़, 9वें दिन 12.55 करोड़ और 10वें दिन 14.50 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म ने 10 दिन में 344.67 करोड़ की कमाई कर ली है। इस हिसाब से फिल्म ने दुनियाभर में 504.6 करोड़ का कारोबार किया है। ये भी पढ़ें: Bollywood Holi 2023: बॉलीवुड सितारों ने जमकर खेली होली,सनी लियोनी ने इस अंदाज में सेलिब्रेट

Salaar और Dunki की टक्कर

फिल्म का कारोबार और भी अच्छा होता अगर सालार की टक्कर शाहरूख खान की डंकी से नहीं हुई होती। बता दें कि सालार फिल्म डंकी से काफी आगे चल रही हैं वहीं शाहरूख खान की फिल्म बॉक्स आफिस पर ठीक ठाक प्रतिक्रिया मिल रही हैं। लेकिन ये जवान और पठान के मुकाबले कुछ खास कमाई नहीं कर रही हैं। अगर हम बात करें फिल्म सालार की तो इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो इससे पहले स्टार यश के साथ 'केजीएफ चैप्टर 1' और 'केजीएफ चैप्टर 2' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद और रामचंद्र राजू जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)