Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डPathaan New Poster: 'पठान' के नए पोस्टर में एक्शन अवतार में नजर...

Pathaan New Poster: ‘पठान’ के नए पोस्टर में एक्शन अवतार में नजर आए शाहरुख, मेकर्स ने कही ये बात

pathan
pathan

मुंबईः शाहरुख़ खान की आगामी फिल्म ‘पठान’ इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं। मंगलवार को मेकर्स ने इस फिल्म से शाहरुख़ खान का नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म के इस पोस्टर में शाहरुख़ एक्शन हीरो की तरह नजर आ रहे हैं। एक हाथ में राइफल और दूसरा हाथ पॉकेट में डाले नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें..छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आए अक्षय कुमार, वीडियो…

पठान को लेकर शाहरुख के फैंस एक्साइटेड हैं। नया पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘वो लड़ने के लिए हमेशा शाॅटगन रखता है।’ इस पोस्टर से यह साफ साफ हो गया है कि फिल्म में शाहरुख जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।

गौरतलब है कि फिल्म पठान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग भारत के अलावा स्पेन, यूएई, तुर्की, रूस, साइबेरिया, इटली, फ्रांस और अफगानिस्तान में भी हुई है। फिल्म में शाहरुख़, दीपिका और जॉन के अलावा अभिनेता आशुतोष राणा, डिम्पल कपाड़िया भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं सलमान खान और ऋतिक रोशन स्पेशल अपीरियंस में होंगे। फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार है। पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें