Home मनोरंजन Film Mr and Mrs Mahi: फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने मचाया...

Film Mr and Mrs Mahi: फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने मचाया जबरदस्त धमाल, चार दिन में कमाए 19 करोड़

Movie-mr-and-mrs-mahi

Film Mr and Mrs Mahi: शरण शर्मा की निर्देशित फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। बता दें, 31 मई को रिलीज हुई इस फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं और दोनों की फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

चार दिन में किया करोड़ो का बिजनेस 

बता दें, फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की चौथे दिन यानी सोमवार कमाई सामने आ गयी है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने सोमवार को 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं इस धमाकेदार फिल्म ने पहले दिन 6.85 करोड़ का बिजनेस किया था।

फिल्म ने पहले दिन 6.85 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तीसरे दिन यानी रविवार को 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह से इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने ‘ट्रेंडी भाषा’ को बताया घिसा-पिटा, कही ये बात

बता दें, करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियोज़ ने ‘मिस्टर एंड मिसेज माही” का निर्माण किया हैं। शरण शर्मा की निर्देशित फिल्म एक प्रेम कहानी पर है। इस फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर को एक क्रिकेट प्रेमी के रूप में दिखाया गया है फिल्म में दोनों पति-पत्नी की भूमिका निभाते हैं। वहीं राजकुमार राव और जान्हवी कपूर दूसरी बार साथ नजर आए हैं हालांकि, इससे पहले दोनों फिल्म ”रूही” में नजर आए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version