Home मनोरंजन मशहूर सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया...

मशहूर सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू

mumbai-news

Mumbai News : मुंबई में पिछले कुछ दिनों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। इस बीच, मंगलवार सुबह बांद्रा पश्चिम के फॉर्च्यून एन्क्लेव में एक आवासीय इमारत की सातवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। इसी बिल्डिंग की ग्यारहवीं मंजिल पर बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर शान का घर है। अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि, आग लगने के वक्त शान घर में थे या नहीं।

आग लगने से बिगड़ी बुजुर्ग महिला की तबियत     

इस आग के बाद बिल्डिंग में मौजूद 80 साल की महिला को सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, और डॉक्टर्स का कहना है कि, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर है जिसकी वजह से उनको आईसीयू में भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में बदला मौसम, लखनऊ में सुबह-सुबह हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड

Mumbai News :  शॉर्ट सर्किट से लगी आग  

रात 1.45 बजे अग्निशमन विभाग को फॉर्च्यून एन्क्लेव स्थित एक आवासीय इमारत में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने और वहां रहने वाले लोगों को बचाने के लिए 10 गाड़ियां भेजीं। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड घटना की गहनता से जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version