Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, टाइटल होगा ‘कराची टू नोएडा’

सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, टाइटल होगा ‘कराची टू नोएडा’

seema-haidar

ग्रेटर नोएडा: अभी तक न तो सीमा हैदर के पासपोर्ट की पुष्टि हुई है और न ही उसके दस्तावेजों पाकिस्तान से वेरिफाई होकर वापस आए। फिर भी सीमा हैदर और सचिन सुर्खियों में बने हुए हैं। जिस निर्माता ने पहले सीमा हैदर और सचिन को “ए टेलर मर्डर स्टोरी” में काम करने का ऑफर दिया था। अब वही निर्माता अमित जानी इन दोनों की प्रेम कहानी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं और फिल्म का टाइटल “कराची टू नोएडा” रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक, अब अमित ने ‘कराची टू नोएडा’ और भारत से पाकिस्तान गईं अंजू पर फिल्म बनाने का फैसला किया है। इसके लिए टाइटल भी रजिस्टर कर लिया गया है. ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ बनाने वाले निर्माता अमित जानी ने सीमा और अंजू की जिंदगी की कहानी पर फिल्म बनाना शुरू कर दिया है। दोनों की जिंदगी पर बन रही फिल्म का टाइटल भी रजिस्टर हो चुका है और जल्द ही सीमा हैदर पर बनी फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Akash Ambani: मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी का नेटवर्थ

अमित जानी ने बताया कि अंजू की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म के लिए ‘मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है’ टाइटल बुक कर लिया गया है। इसके अलावा पालघर में साधुओं की हत्या पर भी “मॉबलिंचिंग” के नाम से वेबसीरिज टाइटल को बुक किया गया। उम्मीद है कि सीमा और सचिन की कहानी जब सिल्वर स्क्रीन पर आएगी तो इसे बड़े चाव से देखा जाएगा। इसीलिए पहले सीमा को फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया गया और अब उनकी रियल लाइफ को रील लाइफ में बदलने का काम भी जल्द ही होने वाला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें