Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनFilm Collection: फिल्म 'लापता लेडीज' ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड कमाए 6.36...

Film Collection: फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड कमाए 6.36 करोड़

Film Laapataa Ladies:  जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म ‘लापता लेडीज’ पिछले शुक्रवार बड़े परदे पर रिलीज हो गई है। फिल्म दर्शकों को हंसा कर लोटपोट कर रही और बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म ने रिलीज होने के तीन दिन में ग्लोबल टिकट विंडो पर एक चौंकाने वाला सरप्राइज दिया है। दरअसल, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 6.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म ‘लापता लेडीज’  

फिल्म ‘लापता लेडीज’ने बॉक्स ऑफिस पर सकारात्मक शुरुआत की। ओपनिंग डे, यानी शुक्रवार को फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 1.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। दूसरे दिन यानी शनिवार को शानदार उछाल दर्ज करते हुए 3.85 करोड़ की कमाई की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से आगे बढ़ी और तीसरे दिन उसने रविवार को ग्लोबली उछाल दर्ज की है। इसके साथ ही फिल्म अब तक ग्रॉस वर्ल्ड वाइड 6.36 करोड़ रुपये कमा चुकी है। किरण राव की निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा के लिए शानदार समीक्षाएं आ रही है।

ये भी पढ़ें: Mahashivratri: SDM ने होटल-ढाबों का निरीक्षण किया, खान-पान की जानी गुडवत्ता

जियो स्टूडियोज की प्रस्तुति फिल्म‘लापता लेडीज’किरण राव की निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे की निर्मित है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग स्नेहा देसाई ने लिखे हैं, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा ने लिखा है। फिल्म में रवि किशन के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव ने अच्छा काम किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें