Home मनोरंजन धार्मिक कंटेट पर दर्शक मेहरबान, फिल्म ‘हनुमान’ ने 15 दिनों में की...

धार्मिक कंटेट पर दर्शक मेहरबान, फिल्म ‘हनुमान’ ने 15 दिनों में की बंपर कमाई…

Hanuman, मुंबईः साउथ फिल्म इंडस्ट्री लगातार एक के बाद एक माइथॉलोजी पर धमाकेदार फिल्में बना रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर जमकर मोटी कमाई कर रही है। अगर बात की जाए कम बजट की फिल्मों की तो ये भी जोरदार हिट हो रही हैं और मोटी कमाई कर रही है।

15 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा किया पार 

दरअसल हाल ही में तेलगु भाषा में रिलीज हुई फिल्म ‘हनुमान’ (Hanuman) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। सिनेमाघरों में इस मूवी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बताया जा रहा है कि इस मूवी को बनाने के लिए 20 करोड़ का बजट तय किया गया था और कम बजट में बनने वाली इस फिल्म ने रिलीज के कुछ दिनों में ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि 15 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

ऐसे में यह कह सकते हैं कि इस फिल्म ने अपनी लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई की है। इस फिल्म की सक्सेस को देखते हुए अब मेकर्स इसका सीक्वल ‘जय हनुमान’ बनाने की तैयारी में लगे हैं। खबरों की मानें तो इसका बजट करीब 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..Subhash Ghai: AR Rahman ने स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए नहीं सलमान की युवराज के लिए बनाया था ‘जय हो’ गाना

जल्द OTT पर होगी ‘हनुमान’ की स्ट्रीमिंग

हालांकि जिन लोगों ने इस फिल्मों को अभी तक नही देख पाए उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल इस फिल्म को अब OTT रिलीज करने तैयारी चल रही है। 2 मार्च से इस फिल्म की स्ट्रीमिंग OTT पर होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के रिलीज होने के तीन सप्ताह बाद डिजिटल लॉन्च की योजना बनाई गई थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मिले रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए इस सात हफ्ते बाद OTT पर लॉन्च करने का फैसला लिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version