Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनFilm ‘Chandu Champion’ की कमाई में इजाफा, दो दिनों में की इतने...

Film ‘Chandu Champion’ की कमाई में इजाफा, दो दिनों में की इतने करोड़ की कमाई

Chandu Champion Box Office Collection Day 2:  इस समय Karthik Aryan की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई भी धीमी देखी जा रही है। बता दें, फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ पिछले साल कार्तिक आर्यन की फिल्मों का सबसे कम ओपनिंग डे कलेक्शन है। फिल्म ‘शहजादा’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने पहले दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन फिल्म 5 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है।

दूसरे दिन की इतने की कमाई

कबीर खान के निर्देशन में बनी Chandu Champion 14 जून को रिलीज हुई थी। Karthik Aryan की बहुप्रतीक्षित फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ‘चंदू चैंपियन’ ने दूसरे दिन 6.75 करोड़ की कमाई की। ऐसे में इस फिल्म ने दो दिन में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने दो दिनों में कुल 11.50 करोड़ की कमाई कर ली है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 7.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, दूसरे दिन का कलेक्शन अभी सामने नहीं आया है, लेकिन पहले दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म को भारत से बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम पहुंचे Sanjay Dutt, बालाजी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है फिल्म 

फिल्म Chandu Champion की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। स्वर्ण पदक विजेता पेटकर ने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी के पैरालिंपिक में देश का नाम रोशन किया। फिल्म में कार्तिक के अलावा विजय राज, भाग्यक्षी और राजपाल यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं। कार्तिक आर्यन के काम की बात करें तो ‘चंदू चैंपियन’ के अलावा उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी फैंस की नजर में है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ एक्ट्रेस विद्या बालन, तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें