मुबंईः कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज पूरी दुनिया में विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है। मनोरंजन जगत से जुड़ी कई ऐसी हस्तियां जिन्होंने इस घातक बीमारी से जिंदगी की जंग हारी, तो वहीं कई ऐसी हस्तियां भी हैं जिन्होंने इसे मात दी। आज विश्व कैंसर दिवस पर मनोरंजन जगत की हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस से इस बीमारी के प्रति लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने की अपील की है।
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर लिखा-पिछले दशक में कैंसर एक सामान्य बीमारी की तरह तेजी से बढ़ा है। मैंने अपने कई दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इससे जूझते हुए देखा है। इसलिए आज वल्र्ड कैंसर डे पर आइए एकजुट होकर जागरूकता फैलाएं और जैसे भी सम्भव हो इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की मदद करें। प्यार, विश्वास और आस्था विज्ञान के साथ मिलकर कमाल कर सकते हैं। वहीं कैंसर की जंग जीत चुकी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने भी आज विश्व कैंसर दिवस के मौके पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कैंसर पर लिखी एक कविता पढ़ रही हैं। इस कविता को आयुषी श्रीधर ने लिखा है।
Your journey is going to be hard but try to fight it with hope and remember to #SwitchOnTheSunshine and take #OneDayAtATime 🌈☀️❤️
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) February 4, 2021
Poem by: Ayushi Shridhar #Rani#RahiPublication#WorldCancerDay pic.twitter.com/9Ddi2ZEZAb
आयुष्मान खुराना की पत्नी व फिल्म निर्मात्री ताहिरा कश्यप खुराना भी ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने इस बीमारी से लड़ा और जीता। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर ताहिरा ने एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा- यह मैंने खुद लिखा और अनुभव किया है। इस साल की थीम ऍम एंड आई विल को शेयर कर रही हूं। आप सबसे गुजारिश है कि इस दिन का ध्यान रखें और ब्रेस्ट कैंसर के समय रहते पता करने और रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाएं।
यह भी पढ़ें-नवरीत के परिजनों से मिलीं प्रियंका, कहा-व्यर्थ नहीं जाने देंगे शहादत
अभिनेत्री मनीषा कोइराला, अनुराग बासु, राकेश रौशन आदि भी एक समय में इस बीमारी के शिकार हुए थे, लेकिन इन सबने इस बीमारी से जंग लड़ी और इसे शिकस्त दी। वहीं इरफान खान और ऋषि कपूर जैसी कई बड़ी हस्तियों को हमने इस बीमारी की वजह से खो दिया। आज विश्व कैंसर दिवस के मौके पर मनोरंजन जगत की तमाम छोटी -बड़ी हस्तियां फैंस के बीच जागरूकता फैला रही हैं और उनसे भी अपील कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसे लेकर जागरूक करें।