Tuesday, January 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनफिल्म 'बैड न्यूज' की कमाई में आया उछाल, तीसरे दिन की इतने...

फिल्म ‘बैड न्यूज’ की कमाई में आया उछाल, तीसरे दिन की इतने करोड़ की कमाई

Film Bad News Day 3 Collection : विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘Bad News’ 19 जुलाई को पूरे भारत में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले दिन ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। वहीं इस फिल्म में विक्की कौशल-तृप्ति डेमरी की कमाल की केमेस्ट्री देखने को मिली। टीजर से लेकर गाने तक को लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं अब फिल्म की तीसरे दिन की कमाई सामने आ गई है।

तीसरे दिन किया इतने करोड़ की कमाई 

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘Bad News’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 11 करोड़ का कलेक्शन किया है। बता दें, ‘बैड न्यूज’ ने पहले दिन 8.3 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ओपिंग की। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपए की दमदार कमाई कर ली है। इसी के साथ ‘बैड न्यूज’ ने तीन दिनों में कुल 29.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

गौरतलब है कि, इस फिल्म में पहली बार विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क एक साथ आए हैं। कुछ लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है तो वहीं कुछ लोगों को ये फिल्म कुछ खास नहीं लग रही है। वहीं अब लोगों का ध्यान इस बात पर है कि, ये फिल्म अगले कुछ दिनों में कैसी कमाई करेगी।

रातों-रात स्टार बनीं तृप्ति डिमरी 

फिल्म एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी रातों-रात स्टार बन गईं और फिल्म इंडस्ट्री में उनकी डिमांड बढ़ गई। तृप्ति ने अब तक कई अच्छी फिल्में की हैं और बैड न्यूज उनमें से एक है। बताया जा रहा है कि, निर्माताओं ने फिल्म के डिजिटल अधिकार लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो को बेच दिए हैं। हालांकि, फिल्म की स्टार कास्ट या मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें