Tuesday, January 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनसिनेमाघरों में चला 'बैड न्यूज' का जादू, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर...

सिनेमाघरों में चला ‘बैड न्यूज’ का जादू, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर किया जबरदस्त कमाल

Film Bad News Collection Day 2 : विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ बीते 19 जुलाई को पूरे भारत में रिलीज हो गई है। ‘बैड न्यूज’ फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्म रही। इतना ही नहीं इस फिल्म ने ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद भी फिल्म ‘बैड न्यूज’ चरम पर थी। बता दें, विक्की कौशल-तृप्ति डेमरी टीजर, ट्रेलर, गाने से लेकर इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही धमाकेदार कमाई की थी वहीं अब फिल्म की दूसरे दिन की कमाई भी सामने आ गयी है।

‘बैड न्यूज’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैड न्यूज’ ने पहले दिन 8.3 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ओपिंग की। वहीं अब दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है और इसने 9.75 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की। बता दें, ‘बैड न्यूज’ ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 18.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Film ‘Stree 2’ का ट्रेलर रिलीज, इस बार चंदेरी में आया है चुड़ैल का बाप यानी ‘सरकटा’

जल्द ही OTT पर देखी जा सकेगी फिल्म    

इस फिल्म में पहली बार विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क एक साथ आए हैं। फिल्म एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी रातों-रात स्टार बन गईं। बता दें, साल 2019 में फिल्म गुड न्यूज रिलीज हुई थी जिसमें करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार, और कियारा अणवाड़ी मुख्य भूमिका में थे। बताया जा रहा है कि, निर्माताओं ने फिल्म के डिजिटल अधिकार लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो को बेच दिए हैं। हालांकि, फिल्म की स्टार कास्ट या मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें