Home फीचर्ड 8 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी ‘बैड न्यूज़’ की रफ्तार

8 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी ‘बैड न्यूज़’ की रफ्तार

film-bad-news

Film Bad News 8th day Collection : विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की मुख्य भूमिका वाली ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को रिलीज हो गई। इस फिल्म के गाने ‘तौबा तौबा’, ‘जनम’, ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ को सोशल मीडिया पर तूफानी रिस्पॉन्स मिला। वहीं इस फिल्म में विक्की और तृप्ति की रोमांटिक केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

8वें दिन किया इतने करोड़ की कमाई  

दरअसल, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। वहीं अब फिल्म का 8वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘बैड न्यूज़’ ने रिलीज के 8वें दिन 2 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद 8 दिनों का कुल कलेक्शन अब 44.85 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ‘बैड न्यूज़’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन 40 करोड़ से ज्यादा रहा है।

ये भी पढ़ें: Kriti Sanon का 34वां जन्मदिन आज, जानें कैसे बनाई बॉलीवुड में पहचान ?

बता दें, विक्की कौशल जल्द ही लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा में नजर आएंगे। इसके अलावा चर्चा है कि, विक्की, रणबीर-आलिया के साथ संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

Exit mobile version