Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसलमान खान को दी गई Y+ स्तर की सुरक्षा, इन एक्टरों की...

सलमान खान को दी गई Y+ स्तर की सुरक्षा, इन एक्टरों की भी बढ़ेगी सिक्योरिटी

salman-khan
salman-khan

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को फिल्म अभिनेता सलमान खान को वाई प्लस स्तर की पुलिस सुरक्षा दिए जाने का निर्णय लिया है। यह सुरक्षा सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी के बाद दी गई है। साथ ही गृह विभाग ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अनुपम खेर की भी सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें..3 साल बाद मुंबई पहुंची प्रियंका चोपड़ा, फैंस ने बेटी मालती के बारे में पूछा ये सवाल

फिल्म अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को मार्निंग वाक के दौरान अगस्त महीने में धमकी भरा पत्र मिला था। इसके बाद सलीम खान की शिकायत पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। जांच में पता चला था कि यह धमकी लारेंस विश्रोई गिरोह की ओर से दी गई थी। इसी वजह से उस समय सलमान खान को बंदूक रखने का लाइसेंस भी जारी किया गया था।

उस समय सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई थी। इसके बाद गृह विभाग ने पुलिस सुरक्षा तय करने के लिए समिति गठित की थी, जिसकी रिपोर्ट के बाद आज गृह विभाग ने सलमान खान को वाई प्लस स्तर की सुरक्षा प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें