उत्तर प्रदेश क्राइम

Mathura: मथुरा में साधु बनकर रह रहा फिलीपींस नागरिक गिरफ्तार

Mathura Mathura- मथुराः इजराइल और हमास के बीच युद्ध के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं, जिसके चलते भारत में रहने वाले विदेशी नागरिकों का सत्यापन किया जा रहा है। इस बीच भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में इंटेलिजेंस और राधाकुंड पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह पिछले 12 महीने की वीजा अवधि खत्म होने के बाद धोखे से यहां रह रहा था। यह जानकारी गुरुवार को थाना प्रभारी ने दी। उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार विदेशी नागरिक के पास से एक मोबाइल फोन और 77,285 रुपये बरामद किये गये हैं।

23 साल पहले आया था भारत

गौरतलब है कि राधाकुंड की पाल कॉलोनी से पकड़ा गया विदेशी नागरिक फर्दी नंद मंसिल निवासी साउथ फिलीपींस का है। स्थानीय खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, फर्दी नंद मंसिल करीब 23 साल पहले छात्र वीजा पर भारत आया था, यहां उसने साधु का भेष धारण किया और अपना नाम फर्दीनांद रखा। एक वर्ष की वीज़ा अवधि समाप्त होने के बाद, फर्दी नंद मंसिल ने न तो वीज़ा अवधि बढ़ाई और न ही भारत छोड़कर फिलीपींस लौटा। लोकल इंटेलिजेंस और थाना पुलिस से मिले इनपुट के बाद राधाकुंड कस्बे में स्थित पाल कॉलोनी से इस विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक की पैड, मोबाइल और 77,285 रुपये बरामद कर उसे जेल भेज दिया। ये भी पढ़ें..Bihar: समस्तीपुर में डबल मर्डर से सनसनी, बदमाशों ने 2 सगे भाइयों की गोली मारकर की हत्या

संत के वेश में घूम रहे मथुरा जिले में कई विदेशी

राधाकुंड थाना प्रभारी ने बताया कि राधाकुंड कस्बे में एक बाबा रहता था। एलआईयू टीम ने जब उसकी जांच की तो पता चला कि वह विदेशी नागरिक है और बिना वीजा अनुमति के रह रहा था। दरअसल मथुरा धर्म की नगरी है, जहां विदेशी पर्यटक लगातार आते रहते हैं और श्री कृष्ण के प्रेम में डूबे रहते हैं। आज भी आपको मथुरा वृन्दावन में सैकड़ों विदेशी मिल जायेंगे। ये विदेशी लोग एक आश्रम को अपना घर बना लेते हैं और वहीं अपना जीवन व्यतीत करने लगते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)