Home देश Giridih: धनवार में प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण देने गए राम भक्तों से मारपीट

Giridih: धनवार में प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण देने गए राम भक्तों से मारपीट

गिरिडीह (Giridih): रामलला की भूमि अयोध्या में भव्य मंदिर के अभिषेक को लेकर पूरे देश में उत्साह है। घर-घर अक्षत और अयोध्या से आए निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। लेकिन, शुक्रवार को जब राम भक्तों का एक समूह गिरिडीह के धनवार में भक्तों के घर अक्षत और निमंत्रण कार्ड देने पहुंच रहा था। इसी दौरान दो गुटों के बीच मारपीट हो गई।

मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे दिन शनिवार को सभी हिंदू संगठन और भाजपा नेता धनवार के करगली हनुमान मंदिर में एकत्र हुए और शुक्रवार की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग

शनिवार को बजरंग दल के राजेश यादव, प्रदीप योगी, कन्हैया पंडा, जिप सदस्य सुबोध राय, उदय सिंह, भाजपा नेता सुनील अग्रवाल, बसंत भोक्ता, आरएसएस प्रचारक ओमप्रकाश वर्मा समेत हिंदू संगठनों व भाजपा नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने धनवार एसडीएम और एसडीपीओ को ज्ञापन सौंपा और कहा कि शुक्रवार को अक्षत व निमंत्रण पत्र बांटने जा रहे हिंदू संगठन के सदस्यों के साथ मारपीट करने वाले दोषियों पर हर हाल में कार्रवाई की जाये।

ये भी पढ़ें: Jamshedpur: पटाखों की दुकानों में लगी आग, कई वाहन जलकर राख

शांति और संयम बनाये रखने की अपील

एसडीएम और एसडीपीओ को सौंपे ज्ञापन में लोगों ने कहा कि ये असामजिक तत्वों के हिम्मत को दर्शाता है और अगर आने वाले दिनों में धनवार पुलिस कारवाई नहीं करती है, तो धनवार के करगाली खुर्द गांव में हनुमान चालीसा पाठ करने के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इधर, एसडीपीओ मुकेश महतो ने कहा कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी मिली है। जांच चल रही है। एसडीपीओ ने सभी से शांति और संयम बनाये रखने की अपील की है।

निमंत्रण देने जा रहे थे करगली खुर्द गांव

बताया जाता है कि शुक्रवार को हिंदू संगठन के सदस्य अयोध्या से अक्षत और निमंत्रण पत्र बांटने धनवार के करगली खुर्द गांव जा रहे थे। इस दौरान हिंदू संगठन के रामू यादव, मनोज सिंह, किशोर अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद थे। गांव जाते समय दूसरे समुदाय के असामाजिक तत्वों ने हिंदू संगठन के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने हिंदू संगठन के सदस्यों को धमकी भी दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version