प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों ने दिखाई शौर्य की कलाबाजियां, पीएम ने सेना की जांबाजी को किया सलाम

सुलतानपुरः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद भारतीय सेना के विमानों ने एक्सप्रेस-वे पर आपात लैंडिंग की और अपने शौर्य की कलाबाजियां दिखाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर शो का आनंद लिया और सेना की बहादुरी को सराहा। प्रधानमंत्री मोदी के सामने मालवाहक विमान एएन 32 हरक्युलिस, मिराज 2000 और जगुआर ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग की। सुखोई 30 विमानों ने हवा में करतब दिखाए।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी गणमान्य लोग वायुसेना का एयर-शो देखने के लिए निर्धारित स्थल पर पहुंचे। वहां एक-एक कर मिराज, सुखोई और जगुआर जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान जमीन पर दहाड़ने लगे। वायुसेना ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने अपना शौर्य दिखाया। सबसे पहले मिराज 2000 ने लैंड किया। इसके बाद एक मालवाहक विमान ने लैंड किया जिससे उतरे कमांडोज ने प्रदर्शन किया कि कैसे किसी समस्याग्रस्त स्थान पर पहुंचकर वे स्थितियों को काबू में ले सकते हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के आसमान पर सुखाई 30 ने हवा में करतब दिखाए।

यह भी पढ़ें-IPS ने 88 साल के भूखे बुजर्ग को खुद कराया नाश्ता

इसके बाद मिराज 2000 ने एयरस्ट्रिप पर उड़ान भरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयर शो का आनंद लिया और सेना की जांबाजी को सलाम किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप पर भारतीय वायु सेना का विमान एएन 32 मालवाहक विमान उतरा। जो कि युद्ध के समय सेना के जवानों को खाद्य व रसद सामग्री पहुंचाने का काम करता है। प्रधानमंत्री के सामने मिराज 2000 ने सफलतापूर्वक लैंड किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)