Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डFighter Movie: ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर की रिलीज से पहले मेकर्स...

Fighter Movie: ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर की रिलीज से पहले मेकर्स को लगा तगड़ा झटका

Fighter Movie: बाॅलीवुड कलाकार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म फाइटर है। ये फिल्म कल यानी 25 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने कुछ दिनों पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया था जिसे दर्शकों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं कुछ लोगों ने ट्रेलर को शानदार बताया था। अब फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार है। हालांकि, रिलीज से पहले फिल्म फाइटर के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है।

कई देशों में बैन हुई फाइटर

फिल्म को कई देशों में बैन कर दिया गया है। बता दें कि भारतीय दर्शकों के बीच फाइटर का क्रेज देखने को मिल रहा है लेकिन दूसरी तरफ फिल्म को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। यूएई को छोड़कर सभी खाड़ी देशों में फाइटर की रिलीज पर बैन लगा दिया है। हालांकि इसका कारण क्या है इसके बारे में अभी तक साफ जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म बिजनेस विशेषज्ञ और निर्माता गिरीश जौहर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। खाड़ी देशों में लगे बैन से फिल्म फाइटर के निर्माताओं को बड़ा झटका लगा है। इस बैन के बाद जाहिर है कि मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है और इसकी कमाई पर भी असर देखने को मिलेगा।

Rohan Bopanna: 44 साल के रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, बने दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी 

सीबीएफसी ने दिया बड़ा आदेश

इसी बीच सीबीएफसी ने फाइटर के कुछ डायलाॅग्स और सीन्स में कटौती कर दी है। खबरों के अनुसार सीबीएफसी ने कुछ बदलाव किया है। फिल्म से कुछ आपत्तिजनक शब्दों को हटाने या म्यूट करने का आदेश दिया है। इसके अलावा फिल्म से इंटीमेट सीन को हटाने के लिए कहा है। इसके अलावा धूम्रपान विरोधी संदेश को हिंदी में भी दिखाने को कहा गया है। अगर हम बात करें फिल्म फाइटर की तो इसमे ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें