Fighter, Deepika Padukone Hrithik Roshan: बॉलीवुड कलाकार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक साथ पहली बार फिल्म फाइटर (Fighter) में नजर आने वाले हैं। उनकी इस फिल्म का ऐलान मेकर्स ने काफी समय पहले ही कर दिया था। बीते दिन इसका टीजर रिलीज किया गया था, जिसको देखने के बाद अब मेकर्स को फिल्म की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को रिलीज होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन इससे पहले मेकर्स ने फाइटर (Fighter) के पहले सॉन्ग की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। अभिनेता करण सिंह ग्रोवर का लुक फिल्म से सामने आया।
Fighter Teaser Release: ऋतिक-दीपिका का खतरनाक एक्शन देख कांप जाएगी रूह
इस दिन रिलीज होगा Fighter का गाना
फाइटर का टीजर देखने के बाद दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के चाहने वाले उनको देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब इसी बीच फिल्म का पहला गाना 2 दिन बाद रिलीज होने जा रहा है।
मूवी समीक्षक रोहित जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर लिखा कि, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत फाइटर की संगीत यात्रा इस शुक्रवार, 15 दिसंबर को, विशाल और शेखर द्वारा रचित पहले गाने के लॉन्च के साथ शुरू होगी। इसके आगे उन्होंने लिखा, निश्चित नहीं, लेकिन मैंने सुना है कि, इस फिल्म में एक बेशरम रंग लेवल का गाना है। आप कभी नहीं जानते शायद यही वाला हो चलो देखते हैं।
‘Fighter’ मोड में नजर आए Anil Kapoor, बोले-60 की उम्र में अब सेक्सी..
इस दिन रिलीज होगी Fighter
बात करें फिल्म फाइटर की तो इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो 25 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में जरिए पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी। इसमे दोनों कलाकारों का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा फिल्म में अनिल कपूर का भी बेहतरीन किरदार दिखाई देगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)