Home प्रदेश दुकान हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छावनी बना...

दुकान हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छावनी बना गांव

इंदौर: समीपस्थ गांव पिवड़ाय में शनिवार रात दुकान हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें MY अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात 11 बजे खुड़ैल थानाक्षेत्र के पिवड़ाय गांव में दो पक्षों के बीच दुकान हटाने को लेकर विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष भिड़ गए। मारपीट में फिरोज पुत्र ग्यासुद्दीन (42), उनका भाई फारुख (46 ), शाहरुख, फौजिया और प्रवीण घायल हुए हैं। स्थिति नियंत्रण में है। दोनों पक्ष पर कार्रवाई की जा रही है। अस्पताल पहुंचे घायलों के परिजन फजल का आरोप है कि 3 महीने पहले एक पक्ष द्वारा उनसे गांव खाली करने की बात कही गई थी।

यह भी पढे़ं-पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक का निधन, भारत से था इनका गहरा…

इस पर लंबे समय से दोनों के बीच कहासुनी हो रही थी, लेकिन शनिवार देर रात बड़ी संख्या में आए एक पक्ष के लोगों ने उनके परिवार पर हमला कर दिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि जिस तरह से एक पक्ष दूसरे पक्ष पर आरोप लगा रहा है, इसकी जांच की जा रही है। मामला दोनों पक्षों में विवाद का है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version