Home छत्तीसगढ़ देवपुर में चंगाई सभा को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 23 लोगों...

देवपुर में चंगाई सभा को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 23 लोगों पर मुकदमा

धमतरी: देवपुर में चंगाई सभा के विरोध में बलवा हो गया। ग्रामीण व ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने थाना का घेराव कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

अर्जुनी थाना प्रभारी गगन बाजपेयी से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम देवपुर में रविवार को ईसाई समुदाय से जुड़े कुछ लोगों को गांव पहुंचने पर चंगाई सभा में शामिल नहीं होने की बात ग्रामीणों ने की। इस बात को लेकर ग्रामीण व ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों के बीच आपस में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने दोनों पक्ष बड़ी संख्या में अर्जुनी थाना पहुंचे।

ग्राम देवपुर निवासी पेखन राम निषाद की रिपोर्ट पर अर्जुनी पुलिस ने चंगाई सभा के मामले में ईसाई समुदाय से जुड़े ग्राम दोनर के पोकेश कुमार, महेश्वर कुमार, दर्री के श्याम कुमार, सारंगपुरी के मुन्ना निषाद, दरगहन के रामेश्वर, मानस कुमार, प्रेमलाल निषाद, राजेन्द्र कुमार निषाद, सलोनी के जानकी बंजारे, मुस्कान बंजारे, देवपुर के छगन साहू, हरीश देवांगन और मीनाक्षी देवांगन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर मारपीट करने के आरोप में बलवा की धारा के तहत जुर्म दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कमल खिलाएं कार्यकर्ताः अनुराग…

10 ग्रामीणों पर जुर्म दर्ज –

ग्राम देवपुर में चंगाई सभा के विरोध करने पर दरगहन निवासी राजेन्द्र कुमार निषाद की रिपोर्ट पर अर्जुनी पुलिस ने ग्राम देवपुर के ग्रामीण घनानंद निषाद, पूर्णानंद साहू, दिलीप साहू, हलधर निषाद, बाबूलाल साहू, विमला साहू, हेमा साहू, चमेली यदु, खिलेश्वरी साहू और डामेश्वरी निषाद के खिलाफ पुलिस ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर मारपीट करने के आरोप में बलवा की धारा के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है। पूरे मामले में पुलिस ने कुल 23 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

थाना में जमकर हंगामा –

चंगाई सभा के दौरान ग्राम देवपुर में हुई मारपीट के बाद दोनों पक्ष के लोग नौ अक्टूबर की सुबह से अर्जुनी थाना पहुंचे हुए थे। इस दौरान घंटों थाना में दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज की बात को लेकर हंगामा किया। थाना में भी दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी रही। ऐसे में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को अलग-थलग रखा, ताकि कोई अनहोनी न हो। इस घटना को लेकर ग्राम देवपुर के ग्रामीणों के साथ हिंदू संगठन से जुड़े रामू रोहरा, महेन्द्र पंडित, अवनेन्द्र साहू, अविनाश दुबे, गौरव मगर, संदीप अग्रवाल, मोनू साहू, पुष्पेन्द्र साहू समेत कई लोग थाना पहुंचे थे। वहीं दूसरे पक्ष से जवाबदार लोग भी पहुंचे हुए थे। इस संबंध में अर्जुनी थाना प्रभारी गगन बाजपेयी ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत पर जुर्म दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version