Monday, March 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBigg Boss 18: शो के पहले दिन ही राशन को लेकर मचा...

Bigg Boss 18: शो के पहले दिन ही राशन को लेकर मचा घमासान, रजत दलाल और तेजिंदर बग्गा के बीच हुई टकरार

Bigg Boss 18 : बिग बॉस सीजन 18 का सफर शुरु हो चुका है, सभी खिलाड़ी घर के अंदर प्रवेश कर चुके है, सीजन का प्रीमियर एपिसोड फुल ऑफ एक्शन रहा। वहीं इस एपिसोड में दर्शकों को खूब हंसने का मौका मिला। खिलाड़ियों के घर में कदम रखने के बाद अब पहले दिन का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें रजत दलाल और तेजिंदर बग्गा (Rajat Dalal Tajinder Singh Bagga) शो के पहले दिन ही आपस में भिड़ते दिखाई पड़ रहे हैं।

राशन को लेकर हुआ दोनों में झगड़ा 

बिग बॉस हाउस (Bigg boss house) में पहले झगड़े की वजह रजत का अतीत बना है। दरअसल, रजत दलाल तेजिंदर बग्गा और उनकी रणनीतियों से खास इंप्रेस नहीं नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ने राशन की चीजें हेमा और तेजिंदर बग्गा के साथ जेल में रखवाई हैं। उन्हें ही घरवालों को राशन देना है, अब क्योंकि हेमा और बग्गा काफी आसानी से कनविंस हो जा रहे हैं, तो इस बात पर रजत दलाल ने कहा- फिर जेल का मतलब ही क्या है।

बता दें, रजत बिग बॉस हाउस में काफी एक्शन वाले मोड में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, उनका तेजिंदर के साथ झगड़ा भी हो गया जिसमें उन्होंने साफ-साफ धमकी दी कि, वह उन्हें सबक दिखाने में देर नहीं करेंगे।

Tajinder Bagga ने Rajat Dalal को दी धमकी 

ताजा प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि, जब तेजिंदर बग्गा जेल के अंदर बैठे रजत के बीते कल को लेकर बात कर रहे थे तब फिटनेस ट्रेनर उनकी कुछ बातों पर सहमत नहीं दिखे। रजत दलाल ने पूछा- क्या आपने बाइक गिरते हुए देखी? जब तेजिंदर ने हां में जवाब दिया तो उन्होंने कहा कि, फिर झूठ क्यों बोल रहे हो।

रजत दलाल ने तेजिंदर को धमकी देते हुए कहा, “यह गेट बीच में है भाई साब, मैं दो मिनट में मजाक बना देता आपकी।” रजत ने धमकी देते हुए तेजिंदर बग्गा से कहा कि, हिसाब से बात करो मुझसे, मैं भूत बना दूंगा।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के सेट पर पहुंचे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, सलमान को गिफ्ट किया श्रीमद्भगवद्गीता

Bigg Boss 18 शुरुआत का यह पहला झगड़ा?

बता दें, फिटनेस ट्रेनर और कॉन्टेंट क्रिएटर रजत दलाल की धमकियों के आगे तेजिंदर बग्गा बैकफुट पर नजर आए। बता दें कि, तेजिंदर बग्गा ने प्रीमियर एपिसोड में साफ कहा कि उनका इस शो में आने की वजह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है। फिलहाल बिग बॉस 18 में यह पहला झगड़ा आगे कितना बड़ा होता है यह देखना फैंस के लिए काफी दिलचस्प हो सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें