पन्द्रह लाख लूट प्रकरण: पुलिस ने गैंग के आखिरी आरोपित को पकड़ा

0
27
arrest-crime

जयपुर: अशोक नगर थाना पुलिस ने 24 अप्रेल को बंदूक की नोक पर सवाई माधोपुर जिला कारागार से 15 लाख की लूट के मामले में शामिल गिरोह के अंतिम आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस एक युवती समेत चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

बंदूक की नोक पर 15 लाख की लूट

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि अशोक नगर थाना पुलिस ने 24 अप्रेल को थाना क्षेत्र में ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं से बंदूक की नोक पर 15 लाख की लूट के मामले में शामिल गिरोह के अंतिम आरोपी संदीप नायक उर्फ ​​दीपक उर्फ ​​दीपू निवासी सूरतगढ़ जिला झुंझुनूं को सवाई माधोपुर जिला कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि 24 अप्रेल को गिरफ्तार किया गया आरोपी संदीप नायक उर्फ ​​दीपक उर्फ ​​दीपू डीवाईएस (दीपू, योगेश व सूरज) ग्रुप का सरगना है। इस ग्रुप में करीब 50 सदस्य हैं। गिरोह का सरगना व डीवाईएस (दीपू, योगेश व सूरज) ग्रुप के सदस्य मारपीट, आगजनी, फायरिंग, हत्या का प्रयास व पैसे लेकर लूट की वारदातें करते हैं।

इसे भी पढ़ें-Jharkhand Weather: चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए बरुआ घाट पर उमड़ रहा जनसैलाब

ऐसे दिया लूट की वारदात को अंजाम

उल्लेखनीय है कि कार्यालय में कार्यरत महिला शिप्रा गुप्ता तलाकशुदा है। उसने ऐशो-आराम की जिंदगी जीने की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने दोस्त मुकेश गुप्ता के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से मंजीत सिंह के माध्यम से भरत सिंह से संपर्क किया और लूट की वारदात को अंजाम दिया।

वारदात के दौरान आरोपी शिप्रा गुप्ता मौके पर मौजूद रही और आरोपियों को वारदात स्थल की जानकारी देती रही तथा मुकेश गुप्ता वारदात स्थल परिसर के बाहर खड़ा होकर निगरानी करता रहा। वारदात के बाद भरत सिंह और संदीप नायक उर्फ ​​दीपक उर्फ ​​दीपू लूटी गई रकम लेकर मौके से फरार हो गए। मुकेश गुप्ता भी उन्हें रास्ता बताते हुए अपनी स्कूटी पर उनके साथ गया। इसके बाद वे गांव नांगल सिरस हरमाड़ा पहुंचे और लूटी गई रकम को आपस में बांट लिया। इस मामले में पुलिस शिप्रा गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मंजीत सिंह और भरत सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)