spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलFIFA WC 2022: जापान के सामने होगी स्पेन की चुनौती, कोस्टारिका के...

FIFA WC 2022: जापान के सामने होगी स्पेन की चुनौती, कोस्टारिका के खिलाफ जर्मनी को हर हाल में चाहिए जीत

कतरः कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 का रोमांच अपने चरम पर है। फीफा विश्वकप का आज 13वां दिन है। आज इस टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप एफ और ग्रुप ई की टीमें आज अपने आखिरी मुकाबले खेलेंगी। पहले ग्रुप एफ में क्रोएशिया का मैच बेल्जियम के साथ है और कनाडा की टीम मोरक्को से खेलेगी। इसके बाद ग्रुप ई में जापान (Japan) के सामने स्पेन की चुनौती है तो कोस्टारिका का मुकाबला जर्मनी से है।

ये भी पढ़ें..Pele in Hospital: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

बता दें कि स्पेन दो मैचों के बाद ग्रुप-ई में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है। वहीं जापान और कोस्टारिका दोनों तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि जर्मनी के पास सिर्फ एक अंक है। ऐसी परिस्थितियों में ग्रुप की चारों टीमों के पास अगले चरण के लिए क्वालिफाई करने का मौका है। यह मैच हारने पर जापान की टीम अंतिम-16 से बाहर हो सकती है। वहीं, स्पेन के हारने पर कोस्टा रिका के पास भी अंतिम-16 में जाने का मौका रहेगा। दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेल रही है, लेकिन कागजों पर स्पेन की टीम जापान (Japan) से कहीं ज्यादा मजबूत है।

वहीं चार बार की चैम्पियन जर्मनी को फीफा विश्वकप के ग्रुप-ई मैच में कोस्टारिका के खिलाफ मैदान में उतरेगी। जर्मनी को नॉकआउट में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा उसे ग्रुप के दूसरे मैच में जापान के खिलाफ स्पेन की जीत की दुआ करनी होगी। जर्मनी के मिडफील्डर थॉमस मूलर ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो अभी तक हमने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसका जश्न मनाया जाये। जब फुटबॉल जगत जर्मनी बनाम कोस्टा रिका मैच देखता है, तो मुझे लगता है कि बाहर से हम मैच जीतने के दावेदार है। यह स्पष्ट है कि हमें हर हाल में जीतना है। इसी से हम अपना सम्मान हासिल कर सकते है।

उधर सितारों से सजी गत उप विजेता क्रोएशिया की टीम के सामने फीफा विश्वकप के ग्रुप-एफ के मैच में बेल्जियम की चुनौती रहेगी। इस मैच में स्टार खिलाड़ी आमने-सामने होंगे और दोनों ही टीमें अगले दौर में पहुंचने के लिए जोर लगाएंगी। हालांकि क्रोएशिया की टीम जीत या ड्रॉ के साथ अंतिम-16 में जगह बना सकती है जबकि बेल्जियम को नॉकआउट में जगह सुनिश्चित करने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। क्रोएशिया और मोरक्को ग्रुप-एफ में चार-चार अंक के साथ पहले दो स्थान पर है। बेल्जियम के तीन अंक हैं जबकि कनाडा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है जिसने अभी खाता भी नहीं खोला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें