Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलFIFA WC 2022: क्रोएशिया ने रोमांचक मुकाबले में जापान को पेनाल्टी शूटआउट...

FIFA WC 2022: क्रोएशिया ने रोमांचक मुकाबले में जापान को पेनाल्टी शूटआउट में हराया, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

दोहाः क्रोएशिया के गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच ने फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में शानदार खेल दिखाते हुए सोमवार को यहां तीन गोल बचाये और अपनी टीम को अंतिम आठ में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। नियमित समय में स्कोर 1-1 से बराबर रहा। इसके बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल करने में विफल रहीं।

ये भी पढ़ें..दीपिका पादुकोण करेंगी FIFA वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण, पहली बार किसी अभिनेत्री को मिला है मौका

पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने जापान को 3-1 से शिकस्त दी। क्रोएशिया के निकोला व्लासिच, मार्सेलो ब्रोजोविच और मारियो पसालिच गोल करने में सफल रहे। जापान के लिए सिर्फ ताकुता असानो ही गोल कर सके। टीम के लिए तुकामि मिनामिनो, कौरु मितोमा और माया योशिदा गोल करने में विफल रहे।

क्रोएशिया के लिए मार्को लिवाजा गोल करने से चूक गए। पिछले विश्व कप के दौरान क्रोएशिया की टीम तीन बार अतिरिक्त समय तक चले मैचों को जीती थी और 2018 की उपविजेता ने एकबार फिर ऐसे मैचों में अपनी बादशाहत कायम की। यूरो और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों के नॉकआउट चरण में अतिरिक्त समय तक चले पिछले आठ मैच में से टीम की यह सातवीं जीत है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें