Bihar News: पटनाः बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ। गुरुवार को विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी सदस्यों ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विधायकों ने पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लाठीचार्ज में एक बीजेपी नेता की मौत हो गयी है।
उन्होंने कहा कि ये मौत नहीं बल्कि हत्या है। इस बीच जब स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने श्री सिन्हा को बोलने का मौका नहीं दिया तो बीजेपी विधायक हंगामा और नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गये। अध्यक्ष कई बार भाजपा सदस्यों को अपने स्थान पर जाने के लिए कहते रहे, लेकिन सदस्य शांत नहीं हुए। बीजेपी विधायकों ने रिपोर्टर की टेबल उठा ली और संजय सिंह टेबल पर चढ़ गये। अध्यक्ष ने श्री सिंह को मार्शल से बाहर कर दिया। बीजेपी विधायकों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इधर, विधान परिषद में भी बीजेपी सदस्यों ने हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मार्शल द्वारा बाहर किये जाने के बाद विधायक सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों के सदस्यों को सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..यूपी सरकार के साथ मिलकर काम करेगी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, CM ने…
उन्होंने कहा कि उन विधायकों को क्या करना चाहिए। उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की गई। इससे पहले बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर मौन प्रदर्शन किया। विधायक मुंह पर काली पट्टी बांधे हुए थे और हाथों में सरकार विरोधी तख्तियां लिए हुए थे। गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और एक कार्यकर्ता की मौत के बाद बीजेपी शुक्रवार को काला दिवस मना रही है। आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला दहन का कार्यक्रम है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)