Featured जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीरः सांबा में गहरी खाई में ग‍िरी अनियंत्रित कार, 5 लोगों की मौत

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिर गई। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि ये दुर्घटना जिले के जमोदा इलाके में हुई, जब वाहन सांबा से श्रीनगर जा रहा था। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया।

ये भी पढ़ें..रूस ने लगाया आरोप, कहा-यूक्रेन ने भारतीय नागरिकों को ढाल बनाने के लिए बनाया बंधक

पुलिस ने बताया कि सांबा जिले से एक कार (नंबर JK01U-2233) मानसर रूट से होते हुए श्रीनगर जा रही थी। इसी दौरान जमोड़ इलाके में एक तीखे मोड़ पर कार चालक ने वाहन पर ये नियंत्रण खो दिया और कार एक गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में 6 लोग सवार थे। वहीं हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह खाई में गिरी कार से सभी यात्रियों को निकालकर मुख्य सड़क तक लाए और पुलिस को भी सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव-कार्य में जुट गई।

मौके पर पहुंचे सांबा थाना प्रभारी दीपक जसरोटिया ने बताया कि सुबह हमे स्थानीय लोगों ने इसके बारे जानकारी दी और उसके बाद SDRF समेत हमारी पूरी टीम SDRF मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया। अभी तक एक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है और जख्मी की पहचान अनंतनाग के रहने वाले साकिब के तौर पर की गई है। बताया जा रहा है कि सभी लाशों को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)