Saturday, March 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़चिली के जंगलों में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत, 14...

चिली के जंगलों में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत, 14 हजार हेक्टेयर का इलाका जलकर खाक

सैंटियागोः चिली के जंगलों में भीषण आग (fire in Chile) लग गई है। जिसमें 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। साथ आग की चपेट में आया 14 हजार हेक्टेयर का इलाका जलकर राख हो चुका है। चिली सरकार ने इस दावानल को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। चिली के जंगलों में आग से हाहाकार मचा है। राजधानी सैंटियागो से लगभग पांच सौ किलोमीटर दक्षिण में स्थित बायोबियो क्षेत्र के शहर सेंटा जुआना में आग बुझाना मुश्किल हो रहा है। यहां आग बुझाते हुए एक अग्निशमन कर्मचारी सहित 13 लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें..जेपी नड्डा ने साधा वाम मोर्चा और कांग्रेस पर निशाना, बोले- आस्तित्व बचाने के लिए…

इसी तरह दक्षिणी चिली (fire in Chile) के ला अरोकेनिया में बचाव कार्य में जुटा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इससे एक पायलट व मैकेनिक की मौत हो गयी। सरकार ने राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दी है। बायोबिया व नुबल इलाकों में सेना तैनात कर दी गयी है। चिली के एक दर्जन से अधिक इलाकों में आग फैली होने के कारण अब तक सैकड़ों घर तबाह हो चुके हैं। चिली के आंतरिक मामलों की मंत्री कैरोलिना तोहा ने बताया कि आने वाले दिनों में हालात और भी खराब हो सकते हैं।

चिली के राष्ट्रपति गैब्रिएल बोरिक भी अपनी छुट्टियों को समय से पहले खत्म कर बायोबियो और नुबल पहुंच गए हैं। वे हालात पर नजर रखे हुए हैं। प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है। राष्ट्रपति ने कई जगह जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका जाहिर की है। मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में हालात और खराब होने की आशंका जताई है। इसके पीछे तेज हवाएं चलने को कारण बताया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें