Thursday, October 31, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदेशकूड़े के ढेर में लगी आग की चपेट में आया वेयरहाउस, 50...

कूड़े के ढेर में लगी आग की चपेट में आया वेयरहाउस, 50 लाख का सामान खाक

fire

बोकारो: बोकारो के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र स्थित प्रतीक इंटरप्राइजेज के वेयरहाउस में सोमवार को आग लगने से लगभग 50 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। झारखंड अग्निशमन सेवा और बोकारो स्टील फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग की लपटें काफी तेज थीं। इस हादसे से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सड़क जाम हो गई थी। धुएं से सड़क पर अंधेरा छा गया था।

आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अग्निशमन विभाग के अधिकारी के अनुसार आग पर काबू पाने में तीन घंटे का वक्त लगा। आगलगी की घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी। आग की लपटें काफी तेज थीं।

ये भी पढ़ें..CRPF के स्थापना दिवस पर 19 मार्च को बस्तर आयेंगे अमित शाह, तैयारियां जोरों पर

प्रतीक इंटरप्राइजेज के पार्टनर राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी के मालिक संतोष कुमार हैं। इस वेयरहाउस में जियो फाइबर के काम आने वाला सामान, वायर, ट्रैक्टर, कंप्रेशर मशीन, ट्रॉली बाइक सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि बगल में एक कचरे का डंप है। इसमें सफाई कर्मियों के द्वारा आग लगायी गयी थी। उसी की चिनगारी वेयरहाउस में घुसी और आग लग गयी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें