मुख्यमंत्री आवास के पास लगी भीषण आग, तीन मंजिला मकान जलकर राख

41

fire-in-house

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार तड़के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओकओवर के पास आग लगने से तीन मंजिला पुराना भवन जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही शहर के तीनों अग्निशमन केंद्रों से 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब अढ़ाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग से राख हुए भवन का मालिक संदीप साहनी है, जो दिल्ली में रहता है। उन्होंने भवन की देखरेख के लिए एक केअरटेकर रखा था। आगजनी के वक्त वह भी शिमला से बाहर था। इस भवन में पिछले कई वर्षों से कोई नहीं रह रहा था।

अग्निशमन केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 4:40 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। भवन में लकड़ी का अधिक इस्तेमाल होने की वजह से आग तेज़ी से भड़की। दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले आग ने पूरे भवन को अपने आगोश में ले लिया था। सुबह 07 बजे तक आग पर काबू पाया गया। दमकल की गाड़ियां दोपहर तक घटनास्थल पर डटी रहीं।

ये भी पढ़ें..नक्सलियो ने पूर्व सरपंच को उतारा मौत के घाट, पर्चा फेंककर लगाया यह आरोप

अग्निशमन केंद्र शिमला के एक अधिकारी ने बताया कि आगजनी में करीब 07 से 08 लाख की संपति के नुकसान का अनुमान है। वहीं, 10 लाख से अधिक की संपति को जलने से बचाया गया है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। बता दें कि इस भवन के चंद फासले पर मुख्यमंत्री का सरकारी आवास ओकओवर है। हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु अभी ओकओवर में नहीं रह रहे हैं। सत्ता परिवर्तन के बाद ओकओवर के रेनोवेशन का कार्य चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)