इंवेंट कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान देख मालिक की बिगड़ी तबियत

30

उदयपुरः उदयपुर के पुलां में लोढ़ा कॉम्प्लेक्स के आदर्श नगर गली नंबर 1 में स्थित इंवेट कम्पनी लकी फ्लावर की फॉर्म एसेंस ऑफ द फ्लावर के गोदाम में रविवार को आग लग गई। इस दौरान किसी इवेंट का काम निपटाकर कुछ कामगार वहां एकत्र थे, अचानक भभकी आग से बचने के लिए वे एक मंजिला भवन की छत से कूदे। इससे कई कामगारों को चोट भी आई है। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना के बाद कम्पनी के मालिक की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इवेंट कंपनी के गोदाम में थर्माकोल- फाइबर शीट और कई आर्टिफिशियल फ्लावर स्वाह हो गए। बताया जा रहा है कि किसी इवेंट के समापन के बाद कामगार गोदाम पर करीब साढ़े तीन बजे पहुंचे थे। तभी वहां आग लग गयी। सूचना पर दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग के कारणों का पता नहीं चला है। अन्य सामानों के साथ गोदाम में रखी एक्टिवा, मोटरसाइकिल व कार को भी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें-कश्मीरः घाटी में आतंकियों की फिर कायराना हरकत, अब यूपी-बिहार के…

सूचना के साथ ही मौके पर इवेंट कंपनी के मालिक व आसपास के क्षेत्रवासी वहां पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप ले चुकी थी। कामगारों के लिए पहले माले पर रहने की व्यवस्था होने से कुछ कामगार भी वहीं पर थे और आग देखकर वे एक मंजिल से कूद गए। इवेंट कंपनी के मालिक रमेश माली, गौरव माली और हितेश माली आग से नुकसान देखकर फफक पड़े। कोरोना से चलती आ रही आर्थिक मंदी के दौर के बाद इस आग ने रहा- सहा भी खाक कर दिया। फ्लावर डेकोरेशन और सजावट के कार्य के लिए काफी सामग्री देश और विदेश से मंगा कर रखी हुई थी जो जलकर खाक हो गयी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)