प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

गृह प्रवेश के दौरान घर में लगी भीषण आग, दस लोग झुलसे, तीन की हालत नाजुक

fire-in-varanasi वाराणसीः जिले के बड़ा गांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत हरहुआ अनौरा गांव स्थित प्रधानमंत्री आवास के एक फ्लैट में सोमवार को गृह प्रवेश के दौरान गैस सिलेंडर रिसने से भीषण आग लग गई। हादसे में एक दूसरे को बचाने के चक्कर में परिवार के दस सदस्य झुलस गए। इसमें तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है। झुलसे लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भदोही नई बाजार निवासी सुरेंद्र चौहान को अनौरा में बने प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक नंबर बी में 162 नंबर फ्लैट अलॉट किया गया था। सोमवार को सुरेन्द्र अपने परिजनों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में पत्नी पूजा चौहान के साथ गृह प्रवेश की रस्म कर रहे थे। घर पर पूजा पाठ का कार्यक्रम चल रहा था। परिवार और रिश्तेदारी से आए लोग काफी खुश थे और महिलाएं मंगलगीत गा रहीं थीं। हलवाई और उसके सहयोगी दावत के लिए खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव होने के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे में सुरेंद्र चौहान, पत्नी पूजा चौहान, सितारा देवी, ज्योति, कालिका धाम निवासी पुरोहित मनोहर पांडेय और हलवाई झुलस गए। ये भी पढ़ें..IL & FS Case: NCP नेता जयंत पाटिल को ED ने... पूजा पाठ और घर का सामान भी जलकर खाक हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। मौके पर पहुंचे लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गये। काफी देर की मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर तो काबू पा लिया। लेकिन तब कई लोग गंभीर रूप से झुलस चुके थे। घटना की सूचना पर बड़ागांव थानाध्यक्ष, हरहुआ चौकी प्रभारी भी पहुंच गये और झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। झुलसे लोगों में सितारा देवी, गोलू, पूजा चौहान की हालत नाजुक बनी हुई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)