गुरुग्रामः शहर के श्रीमाता शीतला रोड स्थित सीआरपीएफ कैंप में मंगलवार को भयंकर आग लग गई। यह आग वहां पर रखी पानी की खाली टंकियों में लगी। वहां पानी की टंकियों का स्टोर बताया जा रहा है। इस आग से साथ में एक राव ट्रैवल्स की तीन नई बसें भी आग में स्वाहा हो गई। सूचना पाकर दमकल विभाग से कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को माता रोड पर सीआरपीएफ कैंप क्षेत्र में प्लास्टिक की टंकियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग के कारण काला धुओं गुरुग्राम के आसमान में छा गया। आग की लपटों के साथ धुआं आसमान में उठ रहा था। कई किलोमीटर दूर से ही यह धुआं दिखाई दे रहा था। आग के बीच धमाके भी सुनाई दिए। आसपास के लोगों ने बताया कि यह आग पानी की खाली टंकियों में लगी है। आसपास के लोगों ने खुद ही आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग भड़कती ही चली गई। इस आग में टंकियों के गोदाम के साथ में राव ट्रैवल्स की तीन नई बसें भी जलकर राख हो गई। राव ट्रैवल्स में नई बसों का निर्माण किया जाता है।
आसपास के लोगों ने यह भी बताया कि यहां पर अवैध रूप से गोदाम बनाकर आयुद्ध डिपो के लिए खतरा पैदा किया गया है। आगजनी वाले क्षेत्र के आसपास सेंकड़ों झुगिगयां भी बनी हैं। जिनमें रहने वाले लोग भी इस डर से बाहर निकल आए कि कहीं आग की लपटें उन तक ना पहुंच जाएं। सूचना मिलने के आधे घंटे पर दमकल विभाग से आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। आग बुझाने का काम जारी है।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें झुगिगयों में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो बसों में आग लगी है। इसके साथ ही प्लास्टिक के गोदाम में भी आग लगी थी। दमकल विभाग की ओर से गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)